Connect with us

उत्तर प्रदेश

मोबाइल टावरों के उपकरण चोरी करने वाले इनामी आरोपी गिरफ्तार, 15 लाख रूपये का चोरी का माल बरामद

गाजियाबाद। क्राइम ब्रांच और थाना वेव सिटी पुलिस द्वारा गाजियाबाद, दिल्ली एन0सी0आर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब व मध्यप्रदेश में जिओ व एयरटेल कम्पनी के मोबाइल टावरों से आरआर यूनिट, बैट्री व अन्य इलैक्ट्रानिक डिवाईस चोरी कर उसे भारी दामो मे विदेशो मे बेचने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के एक सक्रिय सदस्य तथा थाना वेव सिटी से इनामी आरेापी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से मोबाइल टावरो की 02  चोरी की रेडियो रिसिवर यूनिट बरामद हुई है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये है।

पूलिस की पूछताछ पर पकडे गये शातिर आरोपी कृपाल उर्फ सोनू ने बताया कि वह  मूल रुप से मोगा पजाबं का रहने वाला है जो आठवी कक्षा तक पढा है। पढाई छोडने के बाद उसने पंजाब मे ही राज मिस्त्री का काम सीखा और राज मिस्त्री का काम करने लगा । वर्ष 2022 मे उस क्षेत्र मे जियो कंपनी ने 5-G इटंरनेट सेवा देने के लिये केबिल लगाने का काम शुरु किया। जिसमे आरोपी कृपाल उर्फ सोनू भी काम करने लगा। कुछ समय काम करने के बाद सोनू व उसके साथियो ने जियो कम्पनी के 5-G केबिल को चुराकर उसका कापर निकालकर कबाडियो को बेचना शुरु कर दिया। उसी समय कृपाल उर्फ सोनू उपरोक्त का सम्पर्क सरफराज उर्फ रवि कबाडी से हुआ जो मूल रुप से ग्राम भैंसा थाना मवाना मेरठ का रहने वाला है तथा मोगा मे किराये पर मकान लेकर कबाड का काम करता था कुछ समय बाद सरफराज ने सोनू से कहा कि मोबाईल टावर मे काम करते हो, टावर मे एक डिब्बा लगा होता है जिसे आरआरयू कहते है अगर तुम उसको लाओ तो लाखो का फायदा होगा इस पर सोनू उपरोक्त ने अपने साथियो के साथ मिलकर मोबाईल टावरो से आरआरयू, बैट्रियाँ व अन्य उपकरण चोरी करके सरफराज को बेचना शुरु कर दिया जिसमे काफी फायदा होने लगा । इसके बाद इन लोगो ने धीरे धीरे अपना एक संगठित गिरोह बना लिया जो मोबाईल टावरों से रेडियों रिसीवर यूनिट, बैट्री व अन्य इलैक्ट्रोनिक सामान चोरी करने व खरीद फरोख्त करने का काम करने लगे ।

कुछ वर्षों से मोबाइल टावरों की बैट्री, रेडियो रिसीवर यूनिट व अन्य इलैक्ट्रोनिक डिवाईस की चोर बाजार में काफी मांग चल रही है, मोबाइल टावरों पर लगे उपकरण काफी मंहगे होते है और इनको चुराना काफी आसान होता है और उनको ट्रांन्सपोर्ट करने में कोई समझ भी नही पाता हैं कि यह क्या है। पहले ये लोग अलग-अलग आरआरयू की चोरी करते व बेचते थे, फिर हमनें मिलकर अपना एक संगठित गिरोह बना लिया इनके गिरोह मे इसके अलावा मोहसिन, सरफराज, अनस, राजा उर्फ अकरम, राजा उर्फ शाकिब, शादाब, सलमान, अज्जू, अमन, दिल्लू उर्फ दिलशाद, शाहिद ,नूर , हातिम, अय्यूब व हसन शामिल हैं। इस गिरोह के मोहसिन, सरफराज, अनस, राजा उर्फ अकरम, राजा उर्फ शाकिब, सलमान, हातिम ,शादाब,शाहिद व नूर मोबाईल टावरो की चोरी मे ही गाजियाबाद से पहले ही जेल जा चुके है।

मोबाईल टावरों से उपकरण चोरी कर खरीद फरोख्त के बाद जो रूपये मिलते है उनको ये लोग काम के अनुसार आपस मे बाँट लेते है और हिस्से मे आये रूपयों से ही हम घर के खर्चे व अपने शोक पूरे करते है। सोनू उर्फ कृपाल व दिलशाद उर्फ दिल्लू बरामद आरआरयू को दिल्ली बेचने जाते उससे पहले ही पुलिस ने सोनू उर्फ कृपाल उपरोक्त को मय चोरी के माल के साथ गिऱफ्तार कर लिया ।

गिरफ्तार अभियुक्त ने  पूछताछ पर मोबाइल टावरो से रेडियो रिसीवर यूनिट, बैट्री व अन्य कीमती उपकरण चोरी करने वाले अन्य अपराधियों के सम्बन्ध में कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी हैं। जिसके आधार पर टीमें बनाकर माल बरामदगी व गिरफ्तारी हेतु दबिशें दी जा रही हैं। निश्चित रूप से इस प्रकार की पुलिस कार्यवाही से पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद व आस-पास के क्षेत्रों में मोबाइल टावरों से रेडियो रिसिवर यूनिट, बैट्री व अन्य कीमती उपकरणों की चोरी पर लगी है ।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *