Connect with us

आध्यात्म

मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत निकली कलश यात्रा

गाजियाबाद(TBC News )। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत 1 सितंबर से 31 सितंबर तक हर ग्राम से ढोल नगाड़ों के साथ कलश यात्रा निकाली जा रही है। इसके तहत मंगलवार को लोनी के फर्रुखनगर में अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया।

इसमें सबसे पहले प्राइमरी स्कूल में स्थापित शिलाफलकम पर नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक, देवेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान योगेश गुप्ता, प्राइमरी स्कूल के अध्यापक एवं अध्यापिकाएं सुधा, नेहा गुप्ता, हर्षवर्धन, आरिफ, शमसुद्दीन, जयभावनी, उषा, राधा,रूक्षणा, रिजवाना, छात्र-छात्राओं और ग्रामवासियों ने शिलाफलकम पर पंच प्रण की शपथ ली।

उसके बाद रैली के रूप में घर घर गए, जहां गृहणियों ने बड़े ही उत्साह के साथ अमृत कलश में मिट्टी तथा अक्षत अर्पित किए। कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तालिब ने किया।
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन तथा उपनिदेशक देवेंद्र कुमार, नेहरू युवा केन्द्र की देखरेख में पूरे जिले में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *