गाजियाबाद। थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने मूत्र से आटा गूंदकर रोटियां बनाने वाली नौकरानी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार क्रॉसिंग रिपब्लिक निवासी एक शख्स ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके फ्लैट मे नौकरानी का काम करने वाली रीना नाम की महिला पर उन्हे कई दिनो से शक हो रहा था, जिसके चलते उन्होंने अपने घर की रसोई मे मोबाइल फोन रखकर उसकी रिकॉर्डिंग की गयी तो पाया कि मेड द्वारा आटे मे स्वयं का मूत्र मिलाकर उस आटे की रोटियां बनाती है। उक्त लिखित सूचना पर थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी रीना 32 वर्ष निवासी शान्ति नगर को जी एच 7 सोसायटी से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार पूछताछ आरोपी ने घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि मुझ पर मेरे मालिक काफी नजर रखते थे और छोटी छोटी गलती पर मुझे काफी खरी खोटी सुनाते थे। मालिक का यह व्यवहार का मुझे काफी बुरा लगता था। उसने बताया कि ऐसे में उसे जब भी मौका मिलता था तो वह उनके आटे मे मूत्र मिलाकर रोटिया बनाकर उन्हें खिलाया करती गयी थी। उसने ऐसा कई बार किया था।