गाजियाबाद। आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन और जिला रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन द्वारा मोदीनगर स्थित लक्ष्य पाठशाला में महिलाओं और किशोरियों को स्वास्थ्य जागरूकता के प्रति प्रेरित करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान ंके दौरान पीरियड हाइजीन के महत्व को लेकर महिलाओं और किशोरियों जागरुक करना और इससे होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से बचाने के बारे में बताया गया। इस मौके पर आयोजित क्रार्यक्रम के दौरान आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन द्वारा महिलाओं और किशोरियों को सेनेटरी पैड का वितरण किया गए।
आरएचएएम फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. धीरज भार्गव ने बताया कि मोदीनगर स्थित लक्ष्य पाठशाला में आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन और जिला रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन द्वारा निशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं और किशोरियों को 250 सेनेटरी पैड का निशुल्क वितरण किया गए है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस दौरान आरएचएएम फाउंडेशन के विशेषज्ञों द्वारा उपस्थित महिलाओं और किशोरियों बताया कि मासिक धर्म के दौरान सेनेटरी पैड का उपयोग करना चाहिए। क्योंकि, इस दौरान हाइजीन जरूरी है। उन्होंने बताया कि गंदे कपड़े के प्रयोग से संक्रमण होने का डर बना रहता है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं और किशोरियों ने एक स्वर से मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता का पूरा ध्यान रखने का संकल्प भी लिया।
कार्यक्रम का अयोजन और प्रबंधन आरएचएएम फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. धीरज भार्गव , आरएचएएम की कार्यकारी सदस्य आभाष कंसल के साथ आरएचएएम की टीम द्वारा किया गया। इस दौरान अजय अग्रवाल, दयानंद शर्मा, मनीषा भार्गव, रेखा गर्ग, मुकुल मित्तल, अश्वनी छाबड़ा, विनोद अग्रवाल, प्रतीक भार्गव ,संदीप अग्रवाल, कोमल जैन, अवधेश कुमार, राजीव तनेजा, सौरभ गर्ग और गौरव गर्ग सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
आरएचएएम फाउंडेशन के इस अभियान में रोटरी क्लब इंदिरापुरम परिवार की पहल पर गाजियाबाद सेफरोन, गाजियाबाद इंडस्िट्रयल टाउन, गाजियाबाद सनराईज, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, इंदिरापुरम गैलोर, दिल्ली ईस्ट एंड, दिल्ली मयूर विहार, गाजियाबाद ग्रीन, गाजियाबाद अशोक, गाजियाबाद आस्था, गाजियाबाद विस्टा, गाजियाबाद ग्रेस, गाजियाबाद रिदम, मयूर विहार, सोनीपत मिड टाउन द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।