गाजियाबाद। जिले भर में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में सामाजिक संस्थाओं ने जगह-जगह खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। इसके साथ ही गरीबों और असहायों को गर्म कपड़ों को वितरण भी किया गया। इस कड़ी में आरएचएएम फाउंडेशन (रहम), रोटरी क्लब, तिरुपति बालाजी क्रोनिकल और , तिरुपति बालाजी एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग द्वारा मकर संक्रांति पर्व पर वसुंधरा में खिचड़ी भोज के आयोजन के साथ असहाय व गरीबों को गर्म कपड़े वितरित किये गये।

आरएचएएम फाउंडेशन (रहम) के अघ्यक्ष और संस्थापक डॉ. धीरज के. भार्गव ने बताया कि आरएचएएम फाउंडेशन (रहम), तिरुपति बालाजी क्रोनिकल द्वारा हर वर्ष रोटरी क्लब के सहयोग मकर संक्रांति पर्व का भव्य आयोजन किया जाता हैं। उन्होंने बताया कि वसुंधरा सेक्टर 12 स्थित आरएचएएम फाउंडेशन के प्रधान कार्यालय पर मकर संक्रांति पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. अमिता मोहिन्द्रू (जिला गवर्नर 2025-26) और पीपी कैप्टन डॉ. अनिल मोहिन्द्रू, विशिष्ट अतिथि के रुप में पीडीजी अशोक अग्रवाल,हिमांशु चौधरी पार्षद- वार्ड नंबर 40 साहिबाबाद] धीरज अग्रवाल पार्षद वार्ड नंबर 81 सम्मानित अतिथि के रुप आरटीएन. अनूप गुप्ता (सहायक गवर्नर जोन-15) एवं आरटीएन। रत्नेश जैन (सहायक राज्यपाल जोन-21) मौजुद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान को खिचड़ी का भोग लगा कर किया गया। जिसके बाद बडी संख्या में श्रधालुओं ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। जिसके बाद असहाय व गरीबों को गर्म कपड़े वितरित किये गये।

आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन के आयोजन में रोटरी क्लब , गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल की पहल पर गाजियाबाद सेफरोन, गाजियाबाद इंडस्िट्रयल टाउन, गाजियाबाद सनराईज, इंदिरापुरम परिवार, इंदिरापुरम गैलोर, दिल्ली ईस्ट एंड, दिल्ली मयूर विहार, गाजियाबाद ग्रीन, गाजियाबाद अशोक, गाजियाबाद आस्था, गाजियाबाद विस्टा, गाजियाबाद ग्रेस, गाजियाबाद रिदम, मयूर विहार, सोनीपत मिड टाउन द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।
इस दौरान खिचड़ी और गरम कपड़े वितरण कार्यक्रम में आरएचएएम फाउंडेशन संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. धीरज भार्गव, मनीषा भार्गव, कुनिका पसारी, श्रेया पसारी, कोमल भार्गव, प्रतीक भार्गव सहित बड़ी संख्या में फाउंडेशन सदस्य मौजूद रहे।