नई दिल्ली(TBC News)। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार 10 सितंबर को होने वाले एशिया कप सुपर चार मैच के लिए सुरक्षित दिन रखने का फैसला किया है। एसीसी ने यह फैसला बारिश की संभावनाओं को देखते हुए लिया गया।

हालांकि एसीसी ने श्रीलंका में होने वाले सुपर चार के अन्य मैचों के लिए सुरक्षित दिन नहीं रखा गया है। इसका मतलब है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच में बारिश खलल डालती है तो अगले दिन खेल वहीं से शुरू होगा जहां पर उसे रोका गया था।
एसीसी के इस फैसले को श्रीलंका और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने समर्थन किया है। श्रीलंका बोर्ड ने लिखा कि एशिया कप सुपर 4 चरण की भारत-पाकिस्तान मैच के लिए आरक्षित दिन सुपर 4 प्रतिस्पर्धी टीमों के सभी चार सदस्य बोर्डों के परामर्श सर्वसम्मति से लिया गया था। यही नहीं बांग्लादेश बोर्ड ने भी एसीसी के फैसले पर पर अपनी बातें लिखकर सफाई दी है।
श्रीलंका बोर्ड के इस खुलासे से यह बात साफ हो गया है कि भारत-पाकिस्तान मैच में रखा गया रिजर्व डे सभी टीमों के बोर्ड मेंबर से बात करने के बाद ही लिया गया है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 में मुकाबला 10 सितंबर को होने वाला है और साथ ही इस मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। इसके अलावा 17 सितंबर को होने वाले फाइनल के लिए भी रिजर्व डे रखा गया है।