Connect with us

मूवी मसाला

बॉक्स ऑफ़िस पर हसीना का छूटा पसीना, बहुत बुरी शुरुआत

मुंबई।  श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की ए लिस्ट स्टार हैं लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी फिल्मों का हाल बुरा ही है। और अकेले अपने कंधे पर फिल्म को निकाल कर ले जाने में अभी उनको वक़्त लगने वाला है, जिसका सबूत मिल गया है श्रद्धा की रिलीज़ हुई फिल्म हसीना पारकर के पहले दिन के कलेक्शन को देख कर।

अपूर्व लाखिया निर्देशित फिल्म हसीना पारकर को घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर पहले दिन एक करोड़ 35 लाख रूपये के करीब कलेक्शन मिला है। अभी पूरे आंकड़े नहीं आये हैं। श्रद्धा कपूर और उनके असली भाई सिद्धांत की इस फिल्म को लेकर कुछ शुरूआती बज़ था लेकिन फिल्म की दो बार टली रिलीज़ ने नुकसान पहुंचाया। मुंबई बमकांड के आरोपी और पाकिस्तान में छिपे बैठे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की लाइफ़ पर बनी इस फिल्म को रिव्यूज़ भी बहुत अच्छे नहीं मिले हैं । मुंबई में आपा के नाम से मशहूर हसीना पारकर का जीवन अपने आप में बड़ा दिलचस्प रहा है। उनकी अपनी अलग स्टाइल और काम करने का तरीका था। रोमांटिक फिल्मों की लीक से हट कर श्रद्धा कपूर इस तरह के रोल में पहली बार दिखाई दी हैं। अपूर्व लाखिया निर्देशित हसीना पारकर का नाम पहले हसीना – द क्वीन ऑफ़ मुंबई रखा गया था लेकिन कानूनी अड़चनों की वजह से बदलना पड़ा। पहले सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल करने वाली थीं लेकिन बाद में उन्होंने मना कर दिया। एक साल के भीतर आई श्रद्धा की फिल्मों में ये सबसे ख़राब ओपनिंग है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *