Connect with us

उत्तर प्रदेश

बढ़ती महंगाई-बेरोजगारी और जन मुद्दों पर संघर्षों तेज करने के लिए अभियान चलाने का लिया संकल्प

सीपीआइ (एम) गाजियाबाद जिला कमेटी का सम्मेलन संपन्न

 

गाजियाबाद। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) गाजियाबाद जिला कमेटी का 15 वां सम्मेलन अशोक वाटिका भवन रामलीला मैदान, घंटाघर गाजियाबाद में संपन्न हुआ। सम्मेलन की शुरुआत कामरेड ब्रम्हजीत सिंह के द्वारा झंडारोहण के साथ की गई। उसके बाद उपस्थित सभी सीपीआई (एम) के कार्यकर्ताओं ने शहीद वेदी पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। सम्मेलन की अध्यक्षता कामरेड जी एस तिवारी, का. अबरार अहमद, का. नीरु सिंह सेंगर के तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल द्वारा की गयी। अध्यक्ष मंडल की ओर से शोक प्रस्ताव कामरेड अबरार अहमद द्वारा रखा गया। इसके बाद शहीदों को 2 मिनट मौन खड़े होकर श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद दिल्ली राज्य सचिव मंडल के सदस्य कामरेड राजीव कुंवर द्वारा सम्मेलन का उद्घाटन किया गया। उसके बाद जिला कमेटी सचिव कामरेड बी के एस चौहान द्वारा 3 वर्षों के काम की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। रिपोर्ट पर सम्मेलन में उपस्थित 86 डेलीगेटो में से 23 ने बहस में भाग लिया, जिसका जवाब जिला कमेटी की ओर से सचिव द्वारा दिया गया। बाद में रिपोर्ट को सर्व सम्मति से पास किया गया।

सम्मेलन में सांप्रदायिकता-जातिवाद व क्षेत्रवाद के खिलाफएवं मजदूरों-किसानों के विरोध में सरकार की आर्थिक उदारीकरण की नीतियों के खिलाफ और महिलाओं व बच्चियों के ऊपर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ तथा  शिक्षा व स्वास्थ्य व मंहगाई व राशन के मुद्दों पर कुल (5) प्रस्ताव पारित किये गए।

सम्मेलन में उपस्थित डेलीगेटों द्वारा सर्व सम्मति से 15 सदस्यों की कमेटी चुनाव किया गया। चुनी गई जिला कमेटी में कॉमरेड बी के एस चौहान, का. ईश्वर त्यागी, का. त्रिफूल सिंह, का. अबरार अहमद, का. जी एस तिवारी, का. नीरु सिंह सेंगर, का. रविंद्र कुमार, का. रंजीत सिंह, का. जाबिर कुरैशी, का. रुक्साना बेग़म, का. देवेंद्र शर्मा, का. नरेंद्र चौधरी, का. नगमा चौधरी, का. भावना त्यागी, का. प्रदीप वर्मा,का. नूर अफसा शामिल है। नवनिर्वाचित कमेटी द्वारा कॉमरेड ईश्वर त्यागी को सचिव चुना गया है। सम्मेलन का समापन राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड अनुराग सक्सेना द्वारा किया गया।

दो दिवसीय सम्मेलन में दिल्ली राज्य कमेटी सचिव मंडल सदस्य गण कॉमरेड पी एम एस ग्रेवाल, का. आशा शर्मा, का. सुबीर बनर्जी, का. अनियन पी वी द्वारा दोनों दिन विशेष तौर पर शामिल होकर सम्मेलन को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया गया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *