गाजियाबाद। पूर्वांचल कालिदास नवयुवक विकास समिति की ओर से 20वां बसंत महोत्सव के उपलक्ष्य में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया । भंडारा का शुभारंभ संस्था के संरक्षक जितेंद्र यादव द्वारा किया गया । पूर्वांचल कालिदास नवयुवक विकास समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि भंडारा के बाद सरस्वती पूजन का विसर्जन किया गया । संस्था के पदाधिकारी और महिलाएं सब मूर्ति विसर्जन करने मुरादनगर नहर पर पहुँचे । इस मौके पर पप्पू पहलवान , सरदार सिंह भाटी , नरेंद्र राठी , मदन राय , डॉ संकर विश्वकर्मा , नरेंद्र गुप्ता नंदी , दिनेश सिंह , दीपक कुमार , मुन्ना प्रसाद , कामेश्वर सिंह , राकेश सिंह , रविन्द्र महतो , मंगल महतो , मीना देवी, अर्चना सिंह जी , ऊषा पांडे, बीना देवी, राधा देवी, पूनम सिंह, सुमन, निर्माता देवी, कविता देवी, प्रियंका सिंह, सीमा सिंह, मीरा देवी , संस्था अध्यक्ष अशोक साह जी के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग अपनी गाड़ी से विसर्जन विसर्जन करने पहुंचे ।