गाजियाबाद। थाना निवाडी पुलिस द्वारा क्षेत्र में अपराध की रोकथाम लिए टीवीएस शोरुम से 100 मीटर पहले निवाडी की तरफ जंगल में कांबिंग की जा रही थी। इस दौरान जंगल में गोकशी करने की फिराक में मौजूद 03 अपराधियों की घेराबंदी की गई। अपने आप को घिरता देखकर इन अपराधियों द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया । पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ में की गई जवाबी एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जिसके बाद घायल आरोपी और एक अन्य बदमाश गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया।
पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए बदमाशो ने अपना नाम विलाल उम्र 20 वर्ष निवासी डासना थाना वेवसिटी गाजियाबाद व मोनिस उम्र 19 वर्ष निवासी डासना थाना वेवसिटी गाजियाबाद तथा फरार बदमाश का नाम शानू निवासी डासना थाना वेवसिटी गाजियाबाद बताया । गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ 26 नवंबर को कान्हा एंकलेव के पास याकूतपुर मवी के जंगलो में घटित गोकशी की घटना जिसके संबंध में थाना निवाडी पर अभियोग पंजीकृत है । इन्होने अपने अन्य साथियों के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार किया । फिलहाल पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।