गाजियाबाद। थाना शालीमार गार्डन पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि शिवाजी चौक के पास स्थित क्रिस्टल कैफे में अज्ञात व्यक्तियों में गाना बजाने को लेकर हुए विवाद के कारण आपस में मारपीट हो रही है। सूचना मिलते ही जिसका थाना शालीमार गार्डन पुलिस मौके पर पहुचा और कैफे के बाहर लाठी डन्डों से मारपीट कर रहे 06 अभियुक्तगण 1. सुरेन्द्र बैसला उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम सिरौली थाना लोनी, अनिल कुमार उम्र 31 वर्ष, निवासी ग्राम शरफुद्दीन जावली , सोनू कुमार उम्र 37 वर्ष निवासी ओक्सी हॉम सोसाईटी लोनी भोपुरा रोड थाना, 4. हेमन्त भाटी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम शरीफाबाद राजपुर, 5. आनन्द उम्र 28 वर्ष निवासी शालीमार गार्डन मैन थाना शालीमार गार्डन , आकाश भाटी उम्र 26 वर्ष निवासीशालीमार गार्डन गाजियाबाद को शालीमार गार्डन मैन बाजार से गिरफ्तार किया गया। इस बिच क्रिस्टल कैफे का संचालक पंकज उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी गगन विहार दिल्ली व अन्य अभियुक्तों मौके से फरार हो गये। पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास जारी है ।
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 16 दिसंबर की देर रात थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र अन्तर्गत स्थित क्रिस्टल कैफे में आन्नद सिंह अपने अन्य साथियों के साथ पार्टी करने के आये थे और उस कैफे में पूर्व से ही मौजूद सोनू जोकि वर्तमान में दिल्ली पुलिस में हैड कांस्टेबल के पद पर तैनात है। ये अपने अन्य साथियों के साथ जिम कोच अनिल जिनका बर्थ-डे था। वह अपने साथियों के साथ पार्टी सेलिब्रेट करने आये थे। दोनों पक्षों में आपस में गाना बजाने को लेकर कहासुनी और मारपीट की घटना घटित हुई। इस पूरे प्रकरण में थाना शालीमार गार्डन पर पुलिस की तरफ से मामला पंजीकृत कर दिया गया है। साथ ही मजरुब आन्नद और सुरेन्द्र का मेडिकल कराया गया है, और दोनों ही पक्षों के 6 लोगो को पुलिस हिरासत में लिया गया है। पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।