गाजियाबाद। वार्ड 72 कौशांबी में आइसीआइसीआइ बैंक के सामने से के ए ब्लॉक के साथ साथ एमटीएनएल ऑफिस के सामने से होकर नाले का निर्माण कार्य का शुभारंभ पार्षद कुसुम गोयल द्वारा करवाया गया। इस अवसर पर समाजसेवी जीडी शर्मा एवं मुन्नी सिंगला द्वारा नारियल फोड़कर इस कार्य का शुभारंभ किया गया।
पार्षद द्वारा वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान फूलों की माला पहनाकर किया गया। इस कार्य को करने के लिए पार्षद ने महापौर सुनीता दयाल एवं नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक जी का आभार प्रकट करा कौशांबी जल भराव बड़ी समस्या है इसके निवारण के लिए पार्षद द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में नए नाले का निर्माण पिछले वर्षों में किया गया जिसके कारण जल भराव में पहले से कमी आई है।
डाबर के साथ-साथ थाने के सामने हुए नाले निर्माण के कारण अब अपनी पहले से जल्दी निकलने लगा है इस कार्य से भी पानी और जल्दी निकलेगा।इस अवसर पर कौशांबी प्लॉट एरिया के अध्यक्ष देवेंद्र भार्गव के ए ब्लॉक की अध्यक्ष नीतू जैन, अनीता खंडेलवाल, आरके बंसल, राकेश, नीरज, शालू सिंगल, एस डी गुप्ता, पी पी शर्मा, मधु खारी, अरविंद महेश्वरी, राजीव, राजेंद्र गोयल, मिढढन लाल, किरण कौर, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे