गाजियाबाद। पार्षद कुसुम गोयल के प्रयासों से कौशांबी सेंट्रल पार्क 15 सोलर लाइट, पार्क में आने वाले लोगों के लिए बैठने बेंच और पार्क के नियम सभी माने इसके लिए साइन बोर्ड और डस्टबिन लगवाए गए हैं
पार्क में आयोजित चौपाल तथा स्थानीय जनता द्वारा इस कार्य को कराए जाने के लिए पार्षद कुसुम गोयल और पूर्व पार्षद भाजपा नेता डॉ मनोज गोयल का स्वागत किया गया। लाइट लगने से पार्क में काफी रोशनी हो गई है पार्षद द्वारा बताया गया कि पार्क में चलने के लिए फुटपाथ का रिपेयर कराया गया। घास लगवाई गई पौधे हरे भरे रहे इसके लिए पानी की व्यवस्था कराई गई। इसके अलावा कौशांबी और वैशाली क्षेत्र में निरंतर विकास के कार्य कराए जा रहे हैं।
पार्षद द्वारा योगाचार्य देवराज शर्मा जो पार्क में योग कराते हैं उनका सम्मान फूल माला पहनाकर किया क्षेत्र के निवासियों द्वारा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की गई इस अवसर पर राकेश जकेतिया गौरव वर्मा अशोक परवल सुनील जैन पवन गुप्ता सुनीता मनीष जैन प्रेम प्रकाश गोगिया जुगल अग्रवाल कमल गुप्ता राधा रमन चौधरी नवल किशोर रविंद्र नागर मनीष मनोदिया सहित क्षेत्र के अन्य निवासी उपस्थित रहे