गाजियाबाद। पार्षद कुसुम गोयल द्वारा वैशाली कामना सेक्टर एक में बूथ डे बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। पोलियो को समाप्त करने के लिए पूरे भारतवर्ष में पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहे हैं। इस का जिससे 5 वर्ष तक के बच्चे पोलियो के शिकार ना हो। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षा केंद्र की प्रबंधक डॉक्टर रितु वर्मा द्वारा अपनी टीम के साथ 40 से अधिक बच्चों को होली की ड्राप पिलाई गई। इस दौरान समाज सेवी संस्था रीति फाउंडेशन के संस्थापक डॉ नरेंद्र सारस्वत कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को पौष्टिक आहार का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर अवधेश कटिहार, विमला भट्ट, पवित्रा, अंशु, मोहित, शिक्षाविद किरण राणा, पवन जैन, राज सिंह, सुरेश चंद, दुष्यंत गौतम, बीएस बिष्ट, सुमन, रेनू नेगी, गीता, पिंकी, सुनीता नेगी, सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों लोग मौजूद रहे।