गाजियाबाद। पिछले काफी समय से इंदिरापुरम के न्याय खंड एक और अभय खंड में सीवर ओवरफ़्लो के कारण स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पार्षद हरीश कड़ाकोटी ने बताया कि इस संबध में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को कई बार शिकायतें की गई है। प्राधिकरण के कर्मचारी आते हैं लेकिन समस्या बड़ी इस लिए समाधान नही हो पाता है। न्याय खंड एक और अभय खंड के सीवर जाम पड़े हैं इसी को देखते हुए स्थानीय निवासियों ने पार्षद हरीश कड़ाकोटी के साथ मेयर सुनीता दयाल से मुलाकात कर उन्हे अपना शिकायती पत्र दिया। उन्होंने मेयर को बताया जिनके घरों में सीवर का पानी भरा उन के घर बिटिया की शादी है। इस पर उन्होंने तुरंत निगम के अधिकारियों को फोन किया लेकिन अभी तक सीवर की समस्या बनी हुई है स्थानीय लोग बहुत परेशान हैं।
पार्षद हरीश कड़ाकोटी का कहना है कि न्याय खंड एक की कई गलियों में गंदा पानी बह रहा है पार्षद द्वारा लगातार हर अधिकारी को इस बारे में शिकायत की गई गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को कई बार अवगत कराया गया लेकिन समस्या दूर नहीं हुई। निगम को हैंडोवर हुआ उसे समय 6 माह तक गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा रखरखाव कार्य किए जाएंगे यह तय हुआ। लेकिन जीडीए ने नालियों का ठेकेदार को भी हटा लिया है और जगह-जगह डिवाइडरों में पेड़ों की टहनियों काटकर पड़ी हुई है पूरी गंदगी भरी हुई है वह भी नहीं उठाया जा रहा है और कई जगह स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है वह भी ठीक नहीं हो पा रही है।