Connect with us

उत्तराखंड

निटरा का 18वें दीक्षान्त एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

निटरा में अब तक 3,300 से अधिक छात्रों को प्रशिक्षित किया गया

गाजियाबाद। कपड़ा उद्योग में प्रतिष्ठित संजय नगर स्थित निटरा संस्थान ने अपना 18वां दीक्षान्त एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया।


एपेरल मेड-अप्स एवं होम फर्निशिंग के सीईओ व महानिदेशक डॉ. रूपक वशिष्ठ ने पास आउट छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट व मेडल प्रदान किए। इस मौके पर निटरा प्रशासनिक परिषद सदस्यगण
राज कुमार जैन, एमडी जोनाक निटिंग मशीन्स (प्रा.) लि. सन्दीप होरा, सी.ई.ओ., एरोनव इन्डस्ट्री, एवं विदित जैन संयुक्त एमडी, पशुपति स्पिनिंग एण्ड वीविंग मिल्स लि. भी उपस्थित थे। साथ ही डा. अरिन्दम बासु महानिदेशक, निटरा, डॉ. एम. एस. परमार, निदेशक (निटरा) एवं अन्य आमंत्रित गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।


दीक्षान्त समारोह में 130 से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र तथा मेडल वितरित किये गये।
महानिदेशक निटरा डॉॅ. अरिंदम बासु ने अपने स्वागत भाषण में बताया कि वस्त्र एवं परिधान उद्योग में प्रशिक्षित कामगारों की आवश्यकता को देखते हुए निटरा ने लघुकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम 2002 में आरम्भ किये। तब से अब तक निटरा में 83 पूर्णसमय और 68 दूरस्थ प्रशिक्षण कार्यक्रमों द्वारा 3,300 से अधिक छात्रों को प्रशिक्षित किया गया।

उन्हें रोजगार भी दिलाया गया है। निटरा बहुत सारे उद्योग आधारित पूर्णसमय एवं दूरस्थ प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रही है, जैसे कि गारमेन्ट मैन्यूफैक्वरिंग, डिजाइनिंग, मर्चेन्डाइजिंग एण्ड क्वालिटी एश्योरेन्स । उन्होंने आगे कहा कि आज 3,300 से अधिक निटरा के पास हुए छात्र 100 से अधिक विभिन्न उद्योगों में कार्यरत हैं। निटरा अध्यक्ष ने अपने विशेष भाषण में इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि 75 से अग्रणी वस्त्र एवं परिधान एक्सपोर्ट हाउसों, टेस्टिंग प्रयोगशालाओं और बाइंग हाउसों जैसे शाही एक्सपोर्ट्स, ओरिएन्ट क्राफ्ट, आरिएन्ट फैशन्स, पर्ल एपेरल्स, मैट्रिक्स क्लोदिंग, मराल ओवरसीज, रैडनिक एक्सपोर्ट्स, ब्लैकबेरीज, इंटरटेक, एसजीएस आदि ने निटरा के छात्रों का चयन किया। उन्होंने यह भी बताया कि निटरा के एल्युमिनी कई वस्त्र एवं परिधान उद्योगों में सीनियर स्तर जैसे प्रोडक्शन हेड, क्वालिटी हेड, फैक्ट्री मैनेजर, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग हेड आदि पदों तक पहुंच चुके हैं। इन कार्यक्रमों का पाठ्यक्रम उद्योगों के सदस्यों से विचार विमर्श करके बनाया जाता है और उसमें उद्योग की आवश्यकता के अनुसार लगातार सुधार किया जाता है।


मुख्य अतिथि रूपक वशिष्ठ ने अपने दीक्षान्त भाषण में बताया कि भारतीय वस्त्र एवं परिधान उद्योग का उत्पादन आने वाले वर्षों में और बढ़ेगा और इसीलिये हमें और अधिक प्रशिक्षित युवाओं की आवश्यकता होगी। इस उद्योग में और अतिरिक्त रोजगार दिलाने की दिशा में निटरा बहुत प्रसंशनीय कार्य कर रहा है।
निदेशक निटरा डॉ. एम. एस. परमार ने औपचारिक धन्यवाद प्रस्ताव रखा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *