गाजियाबाद (TBC New)। प्राचीन दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर में मंगलवार से गणेश उत्सव बड़े धूमधाम से आरंभ हो गया। गणपति बप्पा की स्थापना के साथ शुभारंभ 10 दिवसीय पर्व की शुरूआत हो गई। गणेश महाराज की स्थापना मन्दिर श्रीमहन्त नारायणगिरी महाराज एवं मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग, गिन्नी गर्ग, अनुज गर्ग और प्रेरणा गर्ग ने की।
मंदिर परिसर में गणपति महाराज को प्रतिदिन लड्डूओं का भोग लगाया जायेगा। इस दौरान हजारों भक्त भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर पुण्य की प्राप्ति करेंगे। महंत नारायणगिरि महाराज ने बताया कि श्री दूधेश्वरनाथ मन्दिर में गणेश चतुर्थी पर महाराष्ट्र कि तरह गाजियाबाद स्थित दूधेश्वर में भी बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। गणेश जी को भोग लगाने के लिए 5100 लड्डूओं का भोग लगाया जायेगा।
21 सितम्बर की सुबह 10 बजे दूधेश्वर मन्दिर से शोभायात्रा निकाली जायेगी। शोभायात्रा मन्दिर से शुरू होकर दूधेश्वर चौक, दिल्ली गेट, चौपला मन्दिर, डासना गेट, रमते राम रोड, गंज, डाउन हॉल, चौपला मन्दिर से सिहानी गेट होती हुई मीनामल की धर्मशाला से गंगनहर मुरादनगर में मूर्ति का विर्सजन किया जायेगा। इसमें रथ, पांच प्रकार के अलग-अलग बैंड, सहारनपुर, उत्तराखंड, नासिक, हरियाणा, पंजाब का भागड़ा, मेरठ, गुजराती डांडिया झांकी, तासे, 21 घोड़े आदि के साथ दूधेश्वर घाट मुरादनगर में विसर्जन किया जायेगा। इस अवसर पर विजय मित्तल अध्यक्ष, श्रृगार सेवा समिति द्वारा व्यवस्था की जायेगी, जिसमें प्रतिदिन गणपति को लड्डू का भोग लगाया जायेगा।