गाजियाबाद। आरएचएएम फाउंडेशन (रहम), तिरुपति बालाजी क्रोनिकल और रोटरी क्लब द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 30 अक्टूबर को वसुंधरा सेक्टर 12 स्थित परमानंद वाटीका भव्य और दिव्य रूप से दीपोत्सव मनाया जाएगा। दीपोत्सव को लेकर आरएचएएम फाउंडेशन (रहम), तिरुपति बालाजी क्रोनिकल और रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा परमानंद वाटीका 3100 दीयों को प्रज्वलित कर भव्य और दिव्य रूप से दीपोत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है।
आरएचएएम फाउंडेशन (रहम) के अघ्यक्ष और संस्थापक डॉ. धीरज के.भार्गव ने बताया कि 30 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस दीपोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। दीपोत्सव के भव्य और दिव्य को लेकर फाउंडेशन के सदस्यों और सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारियों और सदस्यों में काफी उत्साह देखने को मिलरहा है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष आरएचएएम फाउंडेशन और सहयोगी संस्थाओं द्वारा परमानंद वाटीका 1100 दीयों को प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाया गया था।
आरएचएएम फाउंडेशन (रहम) के अघ्यक्ष डॉ. के.भार्गव ने कहा कि यह दीपोत्सव न केवल हमारे लिए धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर को भी उजागर करता है। इस लिए सभी को भव्य और दिव्य रूप से आयोजित दीपोत्सव में शामिल होकर दीप दान कराना चाहीए।