गाजियाबाद। थाना इन्दिरापुरम पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना इन्दिरापुरम पर गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वाँछित चल रहे आरोपी राहुल उम्र 25 वर्ष निवासी चक्की वाली गली हरवंश नगर घूकना थाना नन्दग्राम गाजियाबाद, राजेश उम्र 27 वर्ष निवासी पार्वती धर्मशाला के पीछे घूकना थाना नन्दग्राम गाजियाबाद, सागर उम्र 24 वर्ष निवासी घूकना मोड थाना नन्दग्राम गाजियाबाद और सूरज उम्र 22 वर्ष निवासी घूकना मोड थाना नन्दग्राम गाजियाबाद को हिण्डन बैराज के पास से गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियाें के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आए कि इस गिरोह द्वारा पूर्व में लूट जैसे संगीन अपराध कारित किये गये है ।जिसमें इनके द्वारा थाना इन्दिरापुरम क्षेत्रान्तर्गत पैट्रोल पम्प के कर्मचारीयों से 9.56 लाख की लूट की घटना कारित की गई थी।