गाजियाबाद (TBC News)। लोनी के बंथला फ्लाईओवर पर एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला। यहां फ्लाईओवर के पिलर के ऊपर एक युवक बैठा दिखाई दिया। उसे देखकर सभी आश्चर्य में थे, क्योंकि लगभग 25 फीट ऊंचे पिलर पर आखिर यह बिना किसी की मदद के चढ़ कैसे गया। फिर नीचे कूदने की धमकी दे रहा था। यहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। उसके बाद मौके पर पुलिस और अग्निशमन विभाग का दस्ता मौके पर पहुंचा और सीढ़ी लगाकर युवक को नीचे उतारा गया। उसके नखरे देख पुलिस परेशान हो गई।
गाजियाबाद स्थित बंथला फ्लाईओवर के पिलर पर चढ़कर बैठ गया। इसकी जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। उसने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना देकर मौके पर बुलाया। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने सीढ़ी लगाकर युवक को नीचे उतरने का प्रयास किया। यह पता नहीं चला है कि युवक लगभग 25 फीट ऊंचाई वाले पिलर पर कैसे चढ़ गया।
जानकारी के अनुसार युवक को फ्लाईओवर के पिलर पर खड़ा हुआ देखा तो वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसी दौरान युवक चिल्लाने लगा और कहने लगा कि वह ऊपर से नीचे कूद जाएगा। मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम ने युवक को काफी समझाया और उसकी मांग को पूरी करने का आश्वासन दिया। उसने इस दौरान स्थानीय पुलिस या अग्निशमन टीम को कोई मांग नहीं बताई। काफी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा गया।