गाजियाबाद(TBC News)। एक स्कूल बस के चालक आपराधिक कृत्य की वजह से एक परिवार के छह सदस्यों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। आपराधिक कृत्य इसलिए क्योंकि अति व्यस्ततम दिल्ली-मेरठ एक्सपे्रस-वे पर रॉन्ग साइड से बस को भगाया जा रहा था। बस को रॉन्ग साइड से आते देख कार के ड्राइवर ने गाड़ी को बाई ओर मोड़ने की कोशिश की लेकिन तबतक देर हो चुकी थी। बस की टक्कर से कार का अगला हिस्सा पूरी तरह नष्ट हो चुका था। इस आपराधिक घटना में छह लोगों की मौत हो चुकी है और दो लोग गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में हुई।
ट्रैफिक विभाग के एडिशनल सीपी आरके कुशवाहा ने बताया कि बस गलत लेन में आ रही थी। गलती बस चालक की है। बस ड्राइवर को पकड़ लिया गया है।
मेरठ के इंचौली क्षेत्र के धनपुर गांव के रहने वाले नरेंद्र यादव और उनके भाई धर्मेंद्र यादव परिवार के सदस्यों के साथ मंगलवार सुबह खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहे थे। एक्सप्रेस-वे पर रॉन्ग साइड से आर रही स्कूल बस ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी, जिसमें परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि घर पर सबसे बड़े बेटे जितेंद्र की पत्नी और पिता जयपाल मौजूद हैं, उन्हें अभी घटना की जानकारी नहीं हैं।
घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताता शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजियाबाद में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दु:ख जताते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
नरेंद्र यादव के परिवार के छह लोगों की मौत से इंचौली के धनपुर गांव में मातम पसरा हुआ है।
हादसे में नरेंद्र यादव (45), नरेंद्र की पत्नी अनीता (42), धर्मेंद्र की पत्नी बबिता (38), नरेंद्र का बेटा हिमांशु (12), नरेंद्र का बेटा करकित (15)
धर्मेंद्र की बेटी वंशिका (7) शामिल है। जबकि घायलों में नरेंद्र का भाई धर्मेंद्र यादव (42) और
धर्मेंद्र का बेटा आर्यन (8) शामिल हैं।
डीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि बस नोएडा के बाल भारती स्कूल की है। ड्राइवर दिल्ली से लौट रहा था। गाजीपुर में उसने सीएनजी भरवाई और रॉन्ग साइड पर चल रहा था। इस हादसे में पूरी गलती बस ड्राइवर की है। बस करीब 8 किलोमीटर तक रॉन्ग साइड में दौड़ी। बस ड्राइवर का नाम प्रेमपाल है। उसके नशे में होने की बात भी सामने आ रही है। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।