गाजियाबाद। आरएचएएम फाउंडेशन और जिला रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन ने डिस्ट्रिक्ट 3012 की पहली महिला डीजीई अमिता मोहिन्द्रू के जन्मदिन के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कनावनी में टीबी रोग को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन कर इस रोग से पीड़ित निम्न आय वर्ग के रोगियों को पौष्टिक आहार की किट का वितरण किया गया। साथ ही शिविर में चिकित्सकों ने टीबी रोगियों के स्वास्थ्य परिक्षण कर स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दिया।
आरएचएएम फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. धीरज भार्गव ने बताया कि डीजीई अमिता मोहिन्द्रू के जन्मदिन के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कनावनी टीबी रोग को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही इस दौरान सीएमओ गाजियाबाद द्वारा स्वकृति पैमाने के आधार पर पीड़ित निम्न आय वर्ग के 75 रोगियों को पौष्टिक आहार की किट का वितरण किया गया।
डॉ. भार्गव ने बताया कि अमिता मोहिन्द्रू डिस्ट्रिक्ट 3012 की पहली महिला डीजीई है। उन्होंने बताया की महिला दिवस सप्ताह और डिस्ट्रिक्ट 3012 की पहली महिला डीजीई अमिता मोहिन्द्रू के जन्मदिन के अवसर पर जनपद के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य जागरूकता व जांच शिविर और टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार वितरित सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि डिस्ट्रिक्ट 3012 की पहली महिला डीजीई अमिता मोहिन्द्रू के जन्मदिन के अवसर पर आरएचएएम फाउंडेशन के इस अभियान में रोटरी क्लब इंदिरापुरम परिवार की पहल पर गाजियाबाद सेफरोन, गाजियाबाद इंडस्ट्रियल टाउन, गाजियाबाद सनराईज, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, इंदिरापुरम गैलोर, दिल्ली ईस्ट एंड, दिल्ली मयूर विहार, गाजियाबाद ग्रीन, गाजियाबाद अशोक, गाजियाबाद आस्था, गाजियाबाद विस्टा, गाजियाबाद ग्रेस, गाजियाबाद रिदम, मयूर विहार, सोनीपत मिड टाउन द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।
इस दौरान आरएचएएम संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. धीरज भार्गव, रोटेरियन आभाष कंसल (कार्यकारी सदस्य), रोटेरियन मनीषा भार्गव, रोटेरियन साक्षी आभाष कंसल, रोटेरियन संदीप अग्रवाल, अध्यक्ष, आरसी गाजियाबाद ग्रीन, रोटेरियन प्रतीक भार्गव, अध्यक्ष, आरसी इंदिरापुरम गलोर, रोटेरियन श्वेता अग्रवाल और टीबीसी से विक्रम सिंह सहित अन्य लोगा भी मौजूद रहे।