गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने के दृष्टिकोण में सहयोग करते हूए आरएचएएम फाउंडेशन (रहम) और जिला रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन द्वारा लगातार टीबी रोग से पीड़ित मरीजों को रोग मुक्त करने में हर संभव मदद करने का कार्य कर रहा है। अपने इस प्रयास में आरएचएएम फाउंडेशन और जिला रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन द्वारा जनपद गाजियाबाद में अब तक टीबी रोग से पीड़ित 15 वर्ष से कम आयु की 450 बालिकाओं को गोद लिया। फाउंडेशन सभी बालिकाओं को टीबी से मुक्त करने के लिए कार्य कर रहा है।
इस कड़ी में आरएचएएम फाउंडेशन और जिला रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोडा में आयोजित टीबी रोगा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम के दौरन 50 बालिकाओं को सीएमओ, गाजियाबाद के अनुमोदन के अनुसार जूस, चना, दाल और अन्य प्रोटीन युक्त भोजन से युक्त फूड पैकेट वितरित किए हैं। इस दौरान डीटीओ डॉ. अनिल यादव पीपीएम दीपाली गुप्ता टीबी स्टाफ विष्णु के साथ सम्मानित अतिथि के रुप में राजीव कुमार शर्मा, आरएचएएम फाउंडेशन के सदस्य डॉ. धीरज के.भार्गव, आभाष कंसल उपस्थित रहे।
आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन के इस अभियान में रोटरी क्लब गाजियाबाद सेफरोन सहित इंदिरापुरम परिवार, गाजियाबाद इंडस्िट्रयल टाउन, गाजियाबाद सनराईज, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, इंदिरापुरम गैलोर, दिल्ली ईस्ट एंड, दिल्ली मयूर विहार, गाजियाबाद ग्रीन, गाजियाबाद अशोक, गाजियाबाद आस्था, गाजियाबाद विस्टा, गाजियाबाद ग्रेस, गाजियाबाद रिदम, दनकौर, मयूर विहार सोनीपत मिडटाउन द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।