गाजियाबाद। 35वीं परियोजना 09-अक्टूबर नवरात्रि के अवसर पर आरएचएएम फाउंडेशन और जिला रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन द्वारा जनपद गाजियाबाद में अब तक टीबी से पीड़ित 15 वर्ष से कम उम्र की 450 बालिकाओं को गोद लिया। आरएचएएम फाउंडेशन और जिला रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने के दृष्टिकोण में सहयोग करते हूए लगातार टीबी रोग से पीड़ित मरीजों को रोग मुक्त करने में हर संभव मदद करने का कार्य कर रहा है।
इस कड़ी में गाजियाबाद स्थित एमएमजी अस्पताल की टीबी यूनिट टीबी रोग से पीड़ित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की 100 बालिकाओं को सीएमओ, गाजियाबाद के अनुमोदन के अनुसार जूस, चना, दाल और अन्य प्रोटीन युक्त भोजन से युक्त फूड पैकेट वितरित किए हैं।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि अभिनव गोपाल (आईएएस) सीडीओ, गाजियाबाद, विशिष्ट अतिथि डॉ अखिलेश मोहन, सीएमओ, गाजियाबाद, डीजी प्रशांत राज शर्मा, डीजीई अमिता मोहिंद्रू के साथ हमारे विशिष्ट अतिथि डॉ अनिल यादव, डीटीओ, गाजियाबाद, पीडीजी जेके गौर, पीडीजी अशोक अग्रवाल और टीबी यूनिट के अन्य सहायक कर्मचारी राघवेंद्र चौहान, दीपाली गुप्ता, निधि तिरखा, नीरज शर्मा, ज्ञानेंद्र, अभिषेक और डॉ भव्य श्रीवास्तव आभाष कंसल, कार्यकारी सदस्य, रोटेरियन मनीषा भार्गव, कोषाध्यक्ष, आरएचएएम फाउंडेशन, रोटेरियन दयानंद शर्मा, सचिव, आरएचएएम फाउंडेशन, रोटेरियन संदीप अग्रवाल, अध्यक्ष, आरसी गाजियाबाद ग्रीन, रोटेरियन प्रतीक भार्गव, अध्यक्ष, आरसी इंदिरापुरम जालोर, आरएचएएम टीम के मुख्य सदस्य मौजूद रहे हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत रोटेरियन श्वेता अग्रवाल, आरसी गाजियाबाद ग्रीन, रोटेरियन रवि बाली, कार्यकारी सदस्य, रोटेरियन विनीत अग्रवाल, कार्यकारी सदस्य, रोटेरियन योगेश गर्ग, कार्यकारी सदस्य, रोटेरियन वरुण शर्मा, कार्यकारी सदस्य, रोटेरियन साक्षी आभाष कंसल, अध्यक्ष निर्वाचित, आरसी गाजियाबाद सैफरन, रोटेरियन सचिन चौधरी, आरएचएएम फाउंडेशन के सभी गणमान्य व्यक्तियों के स्वागत से हुई। जिसके बाद गाजियाबाद के सीडीओ ने संबोधित करते हुए आरएचएएम फाउंडेशन द्वारा किये जा रहै कार्य की प्रशंसा करते हुए आरएचएएम फाउंडेशन की टीम को धन्यवाद देते हूए समाज के प्रति हमारे प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान, अन्य परियोजनाओं और समय के बारे में भी टीम को जानकारी मिली, जिसके लिए टीम भविष्य के प्रयासों के लिए आपनी प्रतिबद्ध तजाई है। आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन इस अभियान में को रोटरी क्लब गाजियाबाद सेफरोन सहित इंदिरापुरम परिवार, गाजियाबाद इंडस्िट्रयल टाउन, गाजियाबाद सनराईज, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, इंदिरापुरम गैलोर, दिल्ली ईस्ट एंड, दिल्ली मयूर विहार, गाजियाबाद ग्रीन, गाजियाबाद अशोक, गाजियाबाद आस्था, गाजियाबाद विस्टा, गाजियाबाद ग्रेस, गाजियाबाद रिदम, दनकौर, मयूर विहार सोनीपत मिडटाउन द्वारा भी सहयोग किया गया।