गाजियाबाद (TBC News)। विजयनगर स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

बुधवार को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह और सर्टिफिकेट दिए गए। मेरी माटी मेरा देश शीर्षक के अन्तर्गत स्कूल में 12 अगस्त को बैंक आॅफ बडौदा की विजय नगर शाखा की ओर से पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।

इस प्रतियोगिता में कक्षा छह से आठ तक के लगभग 230 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं की रचनात्मकता एवं देशभक्ति की भावना के प्रति लगन तथा उनके बौद्धिक ज्ञान का कराने का उददेश्य रखा गया। बैंक आॅफ बड़ौदा की ओर से विजेता छात्र-छात्राआें को पुरस्कृत किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य प्रबं…