गाजियाबाद(TBC News)। नोएडा के सेक्टर-62 से साहिबाबाद तक मेट्रो ट्रेन विस्तार को लेकर तैयारी चल रही है। जीडीए की ओर से इस रूट पर सहमति बनाने की तैयारी है। इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानि डीपीआर तैयार कराई जा रही है।
वैशाली और नोएडा सेक्टर-62 से मोहननगर तक मेट्रो फेस-3 के दो प्रोजेक्ट की पूर्व में योजना बनाई गई है। इसकी कुल लागत 3,325.22 करोड रुपए आ रही है। नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद तक आने वाली मेट्रो ट्रेन को रैपिडेक्स रेल के साहिबाबाद स्टेशन से जोड़ दिया जाएगा। इससे दिल्ली और मेरठ से रैपिडेक्स में सवार होकर आने वाले यात्री यहां से मेट्रो ट्रेन पकड़कर नोएडा वह अन्य स्थानों पर आसानी से जा सकेंगे।
पहले की डीपीआर के तहत उस रूट की अनुमानित लागत 1,517 करोड़ रुपए थी। जीडीए अब नोएडा से साहिबाबाद तक मेट्रो ट्रेन की प्लानिंग कर रहा है। इसे रैपिडेक्स के साहिबाबाद स्टेशन से जोड़ने पर मंथन किया जा रहा है। अगर, इस प्रस्ताव पर मुहर लगती है तो फिर पहले तैयार की गई डीपीआर में संशोधन किया जाएगा।
नोएडा से साहिबाबाद रूट की लंबाई 5.17 किलोमीटर है। इस रूट पर अभी तक चार स्टेशन हैं। वैभव खंड, इंदिरापुरम, शक्ति खंड और सेक्टर-5 वसुंधरा मेट्रो स्टेशन हैं। इसमें अब एक स्टेशन साहिबाबाद बढ़ सकता है। वैशाली और नोएडा से मोहन नगर तक मेट्रो ट्रेन फेस-3 के दो प्रोजेक्ट की कुल लागत 3,325.22 करोड़ रुपए आ रही है। ऐसे में जीडीए अन्य विकल्पों से इस मेट्रो लाइनों को जोड़ने पर भी मंथन कर रहा है। पिछले दिनों डीएमआरसी ने नोएडा के सेक्टर-62 से वैशाली मेट्रो स्टेशन को जोड़ने का विकल्प रखा था।