गाजियाबाद (TBC News)। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ने वेब सिटी थाने के इंस्पेक्टर बृजेश कुशवाहा को निलंबित कर दिया है। बीते दिनों एक स्कूल में छात्राओं से कथित तौर पर छेड़छाड़ और प्रिंसिपल से मारपीट करने का मामला सामने आया था। इस प्रकरण की जांच में ढिलाई बरतने पर निलंबन की कार्यवाही की गई है। सोशल मीडिया सेल के प्रभारी सब इंस्पेक्टर अंकित कुमार को वेब सिटी थाने का नया इंचार्ज बनाया गया है।
दरअसल, ग्राम शाहपुर बम्हेटा स्थित स्कूल की 50 से ज्यादा छात्रों ने प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। स्कूल प्रिंसिपल ने भी कुछ लोगों द्वारा स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल का के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच चल रही है। घटना के बाद से मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।
छात्राओं के अभिभावकों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद कुछ महिलाएं शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर से मिली और महिलाओं ने कहा कि उनकी बेटियों से छेड़छाड़ हो रही थी। बेटियों ने आवाज उठाई तो प्रिंसिपल ने उनके पेरेंट्स पर ही झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि इसमें सत्ता पक्ष के कुछ लोग प्रिंसिपल का साथ दे रहे हैं। प्रिंसिपल को पोक्सो के तहत जल्द जेल भेजा जाना चाहिए। पुलिस कमिश्नर ने निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्यवाही का आश्वासन दिया है साथ ही वेब सिटी थाने के इंस्पेक्टर को मामले में ढिलाई बरतने पर निलंबित कर दिया है।