गाजियाबाद। शालीमार गार्डन डबल टंकी अस्थाई छठ घाट पर छठ महापर्व को लेकर स्थानिय सफाई अभ्ज्ञियान चलाया गया। इसी मौके पर साथ ही इस मोके थाना शालीमार गार्डन प्रभारी नरेंद्र कुमार ने छठ घाट निरीक्षण करने के लिए आए। इस दौरान संस्था अध्यक्ष अशोक साह ने मौखिक रुप से थाना प्रभारी को छठ पूजा को लेकर 6 तारीख से 8 तारीख को सुबह तक होने वाले आयोजनों और उनके लिए की गई व्यवस्था के बारे में अवगत कराया।

इस दौरान थाना प्रभारी उपस्थित महिलाओं को आश्वासन दिया कि पुलिस हर समय आपकी सेवा में हाजिर रहेंगे। कार्य सेवा में मुख्य रूप से क्षेत्र के पार्षद राजीव भाटी , पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी , कालीचरण पहलवान , पार्षद रवि भाटी , कैलाश यादव और पदाधिकारी दीपक कुमार, अखिलेश सिंह, विशाल पांडे , गौतम कुमार, आलोक झा, नवनीत श्रीवास्तव, प्रभात कुमार, बबलू श्रीवास्तव, संजय पांडे, बेचन यादव, कामेश्वर सिंह , शास्त्री जी, गायत्री सिंह, रानी सिंह, ऊषा पांडे, प्रियंका सिंह, बिना गुप्ता, लीला देवी, बबीता देवी , सीमा सिंह आदि मौजूद रहे।