गाजियाबाद। पूर्वांचल कालिदास नवयुवक विकास समिति शालीमार गार्डन सी ब्लॉक डबल टंकी छठ घाट पर आयोजित होने को लेकर छठ महापर्व को लेकर संस्था अध्यक्ष अशोक शाह के आवास पर हर्ष और उल्लास के साथ छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर बडी संख्या में संस्था के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरन पदाधिकारियों और कार्यकर्तायों आने वाली 7 नंवबर को छठ महापर्व को भव्य रुप से बनाने का से संकल्प लिया। इस दौरन छठ घाट पर साज सजा और साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही संस्था अध्यक्ष सभी ने पदाधिकारियों और कार्यकर्तायों से आग्रह किया कि छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर अगली बैठक डबल टंकी छठ घाट पर आयोजित की जाएगी। जिससे डबल टंकी छठ घाट आने वाले श्रद्धालुओं ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपल्बध कराई जा सके। इस अवसर पर दीपक कुमार , श्रेयांश सिंह , संजय पांडे , केपी सिंह , मनोज कुमार , नवनीत श्रीवास्तव , अखिलेश सिंह , बिश्वजीत शर्मा , राहुल चौधरी , प्रमोद कुमार , शशीरंजन सिंह , प्रदीप कुमार , बीके यादव , अमित किशोर श्रीवास्तव , बृजेश यादव , मीना देवी , सीमा सिंह , सुधा तिवारी , रानी सिंह , गायत्री सिंह , पूनम देवी , बीना देवी , मंजू सिंह , पूनम सिंह , रेणु राय , किरण देवी और संस्था के सभी पदाधिकारी सब उपस्थित रहे ।