गाजियाबाद। थाना मधुबन बापूधाम पुलिस ने चोरी और छिनैती करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक बैटरी (जनरेटर की), पांच चोकोर पाइप स्टील के , दो लोहे के एंगल , चार लोहे के गाटर नुमा पाइप, दो मोबाइल फोन, 4500 रूपये, तीन चाकू, चोरी और गृह भेदन के उपकरण एक लोहे का प्लास, एक पेचकस एक लोहे का पाना बरामद।
पुलिस के अनुसार 21 नवंबर को एचआरआईटी विश्वविघालय मेरठ रोड दुहाई के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अतुल भूषण ने थाना मधुबन बापूधाम गाजियाबाद की एक लिखित शिकायत जिसके अनुसार 20 नवंबर की रात्रि में एचआरआईटी विश्वविघालय परिसर से दो जनरेटरों (400 केवीए से दो बैटरी व 200 केवीए से दो बैटरी) में से कुल चार बैटरी अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संबधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया।
बीती रात पुलिस ने संदिग्ध वाहन एवं संदिग्ध व्यक्ति की चेकिंग के दौरान चौकी क्षेत्र वर्धमानपुर मशाहपुर रोड पर स्थित रोडी/क्रेसर फैक्ट्री के पास से 04 अभियुक्त गण को चोरी किये माल एवं अन्य स्थानो से चोरी और छिनैती के माल के साथ हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियाें के नाम
- दीपक निवासी शाहपुर रोड पर मूलकुमार त्यागी के मकान मे किराये पर ग्राम मरोटा उम्र 22 वर्ष
- विकास उर्फ ओमप्रकाश उर्फ झगड़ा निवासी शाहपुर क्रिकेट ग्राउण्ड मूल पता सिकन्दरपुर खागी थाना रजपुरा जिला संभल उम्र करीब 21 वर्ष
- रविन्द्र निवासी मैनापुर फैक्ट्री एरिया मूल पता ग्राम जनौरा थाना धनारी जिला बुलन्दशहर उम्र 22 वर्ष
- परवेश उर्फ परविन्दर निवासी मंगेश त्यागी के मकान में किराये पर ग्राम मोरटा मूल निवासी गांव गोथना टेसरी थाना गुन्नोर जिला सम्भल उम्र 20 वर्ष