गाजियाबाद। उत्तराखंड के आराध्य देव गोलू देवता की मूर्तिस्थपना 2 साल पहले इंदिरापुरम के अभय खंड के बिनसर मंदिर में हुई थी। इस कड़ी में मूर्ति स्थापना के दूसरा साल पूरा होने पर मकर संक्रांति के अवसर पर धूमधाम से मनाया जाएगा। इस आयोजन को लेकर उत्तराखंड के समाज के लोगों ने अभय खंड बिनसर मंदिर में एक बैठक का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में उत्तराखंड के समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। जिसमें सभी ने एक मत होकर तय किया गया 12 जनवरी 2025 को गोलू देवता मूर्ति स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें सुबह से शोभायात्रा निकलेगी यह यात्रा में हजारों लोग महिलाएं पुरुष शामिल होंगे और रथ पर विराजमान गोलू देवता को सजाया जाएगा । जिसके साथ उत्तराखंडी वाद्य यंत्रों से और अन्य बाजा गाजों के साथ यह सुंदर सुसज्जित यात्रा निकलेगी
साथ ही मंदिर में पूजा अर्चना हवन यज्ञ के साथ-साथ कई पारंपरिक आयोजन किए जाएंगे उसके बाद विशाल भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा । उत्तराखंड समाज के लोगों के साथ-साथ अन्य लोग भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे जैसा की मूर्ति स्थापना के समय भाग लिया था । गोलू जी एक न्यायकारी देवता है जिस किसी के भी कोई समस्या होती है वहां पर अपनी अर्जी लगता है तो गोलू देवता उसकी अवश्य मदद करते हैं और व्यक्ति को न्याय मिलता है।
बैठक में मौजूद मंदिर प्रधान अमर सिंह बंगारी , कोषाध्यक्ष श्रीमती सरोजिनी रावत , पार्षद हरीश कड़ाकोटी , शिवराज रावत , कुंदन सिंह रावत , हर सिंह मेहता, लता बबाड़ी , सोबन सिंह , हेमा बिष्ट के अलावा कई लोग मौजूद रहे ।