गाजियाबाद। पुलिस ने गार्ड को बंधक बनाकर दुकान से कॉपर वायर लूटने वाले दो शातिर लूटेरों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियो के कब्ज़े से लूटा गया कॉपर वायर भी बरामद किया है।
प्रेसवार्ता के दौरान डीसीपी (सिटी) राजेश कुमार ने बताया कि हरजिन्दर सिंह ने थाना सिहानीगेट पुलिस को सूचना दी कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी दुकान पर तैनात गार्ड को बन्धक बनाकर और दुकान का ताला तोड़कर कापर वायर लूटकर ले फरार हो गये हैं। पीड़ित की शिकायत पर थाना सिहानीगेट पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर, जांच शुरू कर दी। इस दौरन पुलिस सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस टीम, मुखबिर की सूचना व लोकल इनपुट के आधार पर लूट करने वाले आरोपी नितिन व लूट का माल खरीदने वाले जाहिद को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी नितिन राय ने पुलिस को बताया कि लगभग 10-11 दिन पूर्व उसने अपने साथियों के साथ मिलकर से हरजिन्दर सिंह की दुकान पर तैनात गार्ड को बंधक बनाकर कापर वायर लूटकर फरार हो गये थे। जिसके बाद लूट के कुछ माल को दिल्ली के बाबू कबाड़ी को बेच दिया था। बचे माल को उसने आरिफ, नदीम व नदीम के साथी ने दिल्ली में ही आपस में बाँट लिया था। मेरे हिस्से में आये माल को आज बेचने की फिराक में था। आरोपी नितिन राय शिब्बनपुरा में किराए के कमरे में रहता है।