गाजियाबाद। शुक्रवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर गाजियाबाद भार्गव समाज समिति ने भगवान विधि विधान से पूजन अर्चन करने के बाद मीठे पानी की छबील गई। हजारों लोगों ने इस छबील का आनंद लिया और अपनी प्यास बुझाई।

गाजियाबाद भार्गव समाज समिति के प्रधान धीरज कुमार भार्गव ने कहा कि वैशाख माह के शुक्ल पक्ष को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। इस दिन का हमारे शास्त्रों में विशेष महत्व है। इस दिन दान करने से हजारों पुण्यों का फल मिलता है।
इस दौरान मनीषा भार्गव, कुनिका भार्गव, कोमल जैन भार्गव, प्रतीक भार्गव, श्रेय पसारी, विक्रम सिंह, संजय शर्मा, अजय चैहान ने भी अपनी सेवायें दी।