Connect with us

स्वास्थ्य

गाजियाबाद भार्गव समाज समिति का तीज महोत्सव 13 अगस्त को

गाजियाबाद (TBC News)। गाजियाबाद भार्गव समाज समिति की ओर से 13 अगस्त को हरियाली तीज के मौके पर विशेष महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। समिति की सदस्य मनीषा भार्गव ने बताया कि तीज महोत्सव में सभी महिलाएं पारम्परिक वेशभूषा में शामिल होंगी। सबसे अधिक पारंपरिक आभूषणों में सजी महिला को पुरस्कृत व सम्मानित किया जाएगा।
महोत्सव में महिलाओं के बीच रोचक प्रतियोगिताएं भी की जाएगी। महोत्सव का मुख्य आकर्षण महिलाओं द्वारा पेश नृत्य, गायन व सावन और तीज से संबंधित कविताएं होंगी।  उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए भी कई आर्कषक कार्यक्रम होंगे।


बच्चे श्लोक, दोहा व कविता पाठ करेंगे। महोत्सव में महिलाओं के बीच तंबोला का भी आयोजन होगा। जिसके विजेताओं को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। महोत्सव में भाग लेने के लिए 6 अगस्त तक एंट्री फॉर्म जमा करा सकते हैं। सभी प्रतिभागियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट प्रदान जाएंगे।
समिति की सदस्य वंदना भार्गव ने कहा कि यूके रेडियंस बैंक्वेट वेव सिटी मेन गेट में दोपहर ढाई बजे से आयोजित तीज महोत्सव में सावन के झूले, मेंहदी, लकी ड्रॉ इत्यादि का अभी आयोजन होगा। महोत्सव में मदर डॉटर कपल के बीच नृत्य का आयोजन होगा।
महोत्सव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीमती ज्ञान भार्गव, नंदिता भार्गव, मधु भार्गव, मेघना भार्गव और मोनिका भार्गव आदि उपस्थित थीं।
भाग लेने के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें- मनीषा भार्गव-9818373200 और वन्दना भार्गव-8800447773

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *