गाजियाबाद। गाजियाबाद चित्रांश महासभा द्वारा रविवार को महाराजा अग्रसेन भवन मे कायस्थ महासम्मेलन आयोजित किया गया । पूरे देश से कायस्थ समाज के लोग इसमे भाग लेने के लिए पहुंचे। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुई। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा संजय मयूक पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल पूर्व मेयर आशु वर्मा महामंडलेश्वर स्वामी सच्चिदानंद पशुपति को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । सभी विशिष्ट अतिथियो द्वारा गाजियाबाद चित्रांश महासभा को इस आयोजन के लिए बधाई दी गई ।

गाजियाबाद चित्रांश महासभा द्वारा 22 कायस्थ संगठनो को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । गायिका ममता श्रीवास्तव ने पुराने सुंदर गीत गाकर वहां बैठे लोगों का मन मोह लिया । बालिकाओं ने नृत्य एवं डांस की सुंदर प्रस्तुति दी । इस अवसर पर यूपी सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण सक्सेना ने भी महासभा को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई दी और कार्यक्रम के अंत मे समाज के प्रबुद्ध वर्ग के साथ बैठक कर राजनीतिक और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की ।

गाजियाबाद चित्रांश महासभा के अध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस कायस्थ महासम्मेलन का मुख्य उद्देश्य कायस्थ समाज के लोगों को एकजुट करना है ताकि हर क्षेत्र मे समाज की हिस्सेदारी हो। कायस्थ समाज के युवा वर्ग को राजनीति में आना चाहिए ताकि समाज की बात बड़े स्तर तक पहुंच सके। मीडिया प्रभारी प्रतीक माथुर द्वारा चित्रांश महासभा के सभी पदाधिकारियों को सफल आयोजन की बधाई प्रेषित की । इस अवसर पर उपाध्यक्ष विजय श्रीवास्तव प्रतीक माथुर अनिल सक्सेना जितेंद्र बच्चन प्रभात श्रीवास्तव अश्वनी श्रीवास्तव आकाश श्रीवास्तव राजीव कांत शैलेंद्र श्रीवास्तव अमित किशोर प्रभाकर श्रीवास्तव आशुतोष सिन्हा मुरारी श्रीवास्तव मीनाक्षी जया कुलश्रेष्ठ श्रीवास्तव नूपुर श्रीवास्तव भारती वर्मा किरण श्रीवास्तव निभा श्रीवास्तव नीरू श्रीवास्तव आदि अन्य लोग मौजूद रहे।