गाजियाबाद । सर्दी के मौसम में गरीबों की मदद के लिए सरकार ने कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। साहिबाबाद विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने आज शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 1 वार्ड 78 शिव चौक के पास 800 से अधिक जरूरतमंदों को निशुल्क कंबल वितरित किए।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य समाज के हर व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना है। ठंड के इस मौसम में किसी को भी परेशानी का सामना न करना पड़े, यही हमारी प्राथमिकता है। साथ ही इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने स्थानिय लोगों से जरुरतमंदों लोगों की मदद के लिए आगे आने की अपील करते हूए कहा की जरुरतमंदों लोगों को कंबल एवं गर्म कपड़े देकर सर्दी से बचने उनकी मदद करे। इस मौके पर पवन रेड्डी, अशोक पाल, आदित्य पाल, अशोक भाटी, इंदू तोमर, सुरेश तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे