रोटरी क्लब इंदिरापुरम परिवार ने आरएचएएम फाउंडेशन के सहयोग से किया आयोजन
टीबीसी संवाददाता
गाजियाबाद। कृष्ण छठि महोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को रोटरी क्लब इंदिरापुरम परिवार ने आरएचएएम फाउंडेशन और जिला रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के सहयोग से भण्डारा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, इंदिरापुरम परिवार, दिल्ली ईस्ट एंड, गाजियाबाद सनरेज, गाजियाबाद सैफरोन, इन्दिरापुरम गौलोर, गाजियाबाद अशोका, गाजियाबाद रिदम, गाजियाबाद विस्टा, गाजियाबाद आस्था, गाजियाबाद ग्रेस, गाजियाबाद ग्रीन, गाजियाबाद इंडिस्ट्रीयल टाउन, दनकौर ने अपनी अहम भूमिका निभाई। भण्डारे में 500 से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और भण्डारे का लाभ उठाया।

इस अवसर पर डॉ. धीरज भार्गव (संस्थापक और अध्यक्ष, आरएचएएम), दयानंद शर्मा (सचिव, आरएचएएम फाउंडेशन), रो0 मनीषा भार्गव (कोषाध्यक्ष, आरएचएएम फाउंडेशन), रो0 आभाष कंसल (कार्यकारी सदस्य, आरएचएएम), रा0 प्रतीक भार्गव (अध्यक्ष, इंदिरापुरम गैलोर), रो0 कोमल जैन (अध्यक्ष, आरसी गाजियाबाद सैफरन), रो0 अश्विनी छाबड़ा (अध्यक्ष, आरसी दिल्ली ईस्ट एंड), रो0 श्रेय पंसारी (कार्यकारी सदस्य, आरएचएएम फाउंडेशन), और रो0 कुनिका पंसारी (सदस्य, आरएचएएम फाउंडेशन) शामिल थे।