नई दिल्ली (TBC News)। चीन के हांगझोऊ शहर में चल रहे एशियन गेम्स 2023 में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत ने पहला पदक 24 सितंबर को जीता था और उसके बाद से जीत का सिलसिला जारी है। भारतीय टीम को अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (70 मेडल) को पार करने की उम्मीद है, जिसमें 100 से ज्यादा पदकों का लक्ष्य रखा गया है। एशियन गेम्स 2023 के चौथे दिन भी भारत की झोली में कई मेडल आ सकते हैं।
ईशा सिंह ने शूटिंग में जीता सिल्वर
शूटिंग में 18 साल की ईशा सिंह ने भारत को सिल्वर मेडल जिताया है। ईशा सिंह ने महिलाओं के 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 34 का स्कोर किया और दूसरे स्थान पर रहीं। मनु भाकर हालांकि इस इवेंट में मेडल जीतने से चूक गर्इं।
महिला हॉकी टीम की शानदार शुरूआत
संगीता कुमारी की हैट्रिक समेत अपने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियाई खेलों में अपने पहले मैच में सिंगापुर को 13-0 से हराया। वर्ल्ड रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज भारत का सामना पूल ए के मैच में 34वीं रैंकिंग वाली टीम से था। तोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही भारतीय टीम के लिए संगीता (23वां, 53वां, 47वां मिनट) ने तीन गोल किए जबकि नवनीत कौर ने 14वें मिनट में लगातार दो गोल दागे। दीपिका, सुशीला चानू , उदिता, नेहा, दीप ग्रेस इक्का, सलीमा टेटे, वंदना कटारिया और मोनिका ने 1-1 गोल दागे।
सेलिंग में भारत को मिला मेडल
भारत को अब सेलिंग में भी मेडल मिला है। विष्णु सरवनन ने पुरुषों की डिंगी कछउअ 7 में 34 के नेट स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता है। भारत के लिए दिन का छठा मेडल है।
भारतीय निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन
अंगद वीर सिंह बाजवा, गुरजोत खांगुरा और अमन जीत सिंह नारुका ने भारत के लिए 19वां मेडल जीता है। भारत ने पुरुष टीम स्कीट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। भारत 355 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर कजाकिस्तान के साथ बराबरी पर थाद्ध। इसके बाद भारत ने वापसी कर मेडल पक्का किया।
भारत की झोली में कुल 19 मेडल
शूटिंग में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. सिफ्त कौर समरा ने 50 मीटर 3पोजीशन राइफल में 10.2 अंक हासिल कर आसानी से गोल्ड मेडल जीत लिया है। वहीं, इसी प्रतियोगिता में आशी चौकसी ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है।
भारत के खाते में आया गोल्ड मेडल
25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में भारत को गोल्ड मेडल मिला है। मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की टीम ने ये मेडल जिताया है। एशियन गेम्स 2023 में अब भारत के 4 गोल्ड मेडल हो चुके हैं।