नई दिल्ली (TBC News )। चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 का सातवां दिन भारत के लिए मिला जुला रहा। सातवें दिन की शुरूआत में भारतीय एथलीट्स से हुई। गोल्फर अदिति अशोक, अवनी प्रशांत और प्रणवी शरथ महिलाओं की व्यक्तिगत राउंड 3 से दिन की शुरूआत हुई।

सातवें दिन पुरुषों की डबल्स टेनिस प्रतियोगिता फाइनल पर खासतौर से सबकी निगाहें रहेंगी। इसके अलावा भारतीय पुरुष हॉकी टीम आज पूल ए मैच में अपने कड़े प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। भारत ने अब 8 गोल्ड समेत कुल 33 मेडल अपने नाम किए हैं।
भारत के सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस को एशियाई खेलों की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में चीनी जोड़ी से हारने के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा। चीन के झांग बोवेन और जियांग रेंशिन की जोड़ी ने फाइनल 16-14 से जीता।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम का पूल ए में मुकाबला पाकिस्तान से होगा। इसके अलावा वेटलिफ्टर मीराबाई चानू समेत बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन भी रिंग में उतरेंगे। वहीं, अब तक 8 गोल्ड मेडल समेत कुल 34 मेडल अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही अब प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर आ गया है।
भारतीय मुक्केबाज प्रीति पवार ने एशियन गेम्स 2023 में महिलाओं के 54 किग्रा क्वार्टरफाइनल में कजाकिस्तान की जैना शेकेरबेकोवा को 4:1 से हराया। इस जीत के साथ भारत ने हांगझोऊ में एक और पदक सुनिश्चित कर लिया और इसी के साथ पेरिस 2024 के लिए ओलंपिक कोटा भी पक्का कर लिया है।
भारतीय टीम एशियन गेम्स 2023 में बास्केटबॉल मेंस क्वालिफिकेशन राउंड में ईरान से 17-19 से हार गई और क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने से चूक गई।