Connect with us

उत्तर प्रदेश

एक मार्च को होगा पत्रकारों का होली मिलन समारोह का आयोजन

पत्रकारों की होली मिलन समारोह के आयोजन को लेकर हुई बैठक

गाजियाबाद। पत्रकारों की एक बैठक एसएसडी जैन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित की गई। जिसमें होली मिलन समारोह के साथ-साथ अन्य विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस बैठक में भारी संख्या में पत्रकार शामिल हुए। अध्यक्ष अजय जैन की अनुमति से महामंत्री संजीव वर्मा ने सभा की कार्यवाही शुरू की।सभी के विचार विमर्श के बाद अजय जैन ने प्रस्ताव रखा कि 1 मार्च को होली मिलन समारोह आयोजित किया जाए क्योंकि देर होने पर सभी पत्रकारबंधु अन्य कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के लिए इधर-उधर जाते हैं इसलिए एक मार्च को होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाए जिसका सभी उपस्थित पत्रकारों ने अनुमोदन किया।

हिमांशु शर्मा और रश्मि ओझा ने प्रस्ताव रखा कि सभी सदस्यों की सहमति से प्रतिवर्ष होली मिलन समारोह सिर्फ़ पत्रकारों के साथ ही मनाया जाता है उन्होंने प्रस्ताव रखा कि होली मिलन समारोह के संबंध में सभी सदस्यों व पदाधिकारी की ड्यूटी चिन्हित कर दी जाए। जिससे वह अपना-अपना कार्य ठीक से सम्पन्न कर सकें।संजीव वर्मा,योगेश कौशिक,रेखा अग्रवाल,सुनील त्रिपाठी,महमूद अली आदि ने प्रस्ताव रखा कि हम सभी को मिल-जुलकर काम करना चाहिए। हम लोग जिस प्रकार से भविष्य में पत्रकारों की सहायता करते रहते हैं इस तरह के कार्य भी होते रहने चाहिए।

इस सापेक्ष में नरेश सिंघानियॉं व विशाल रावत ने कहा कि हमें पहले अपनी संस्था के जो सम्मानित सदस्य हैं उनकी सहायता करनी चाहिए। जो कि अभी तक करते आ रहे हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे। हम सभी को अधिक से अधिक संख्या में सकारात्मक विचार वाले पत्रकारों को सदस्य बनाना चाहिए। जिसका सभी ने अनुमोदन किया।

सविता शर्मा, श्री राम, सोवरन सिंह ,पप्पन ठाकुर ने प्रस्ताव रखा कि हमारी संस्था बहुत पुरानी हो चुकी हे और रजिस्टर्ड भी है। भविष्य में इस बैनर तले जनहित में कोई बड़ा कार्यक्रम भी आयोजित किया जाए।
अध्यक्ष अजय जैन ने इस पर कहा कि पत्रकार एसोसिएशन ने भविष्य में अनेकों कार्यक्रम किए जैसे हेल्थ कैम्प लगवाना, फास्ट टैग कैम्प, आधार कार्ड बनवाना, गरीबों को कंबल और कपड़े वितरित करना, कई पत्रकारों की आर्थिक सहायता करना एवं पत्रकारों पर गलत तरीके से किसी ने कोई कार्रवाई की है तो उसका सहयोग करना आदि-आदि अनेकों जनहित के कार्य करती रहती है। आप लोगों की सहमति से भविष्य में भी इस प्रकार के कार्य संस्था करती रहेगी।

संजीव शर्मा ने कहा कि समय व स्थान की सूचना व्हाटसप पर सभी को जल्द दे दी जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष अजय जैन, महामंत्री संजीव वर्मा, कोषाध्यक्ष योगेश कौशिक, महामंत्री हिमांशु शर्मा,सचिव रश्मि ओझा, संरक्षक सुनील त्रिपाठी,वरिष्ठ सदस्य नरेश सिंघानियॉं, श्रीराम, सचिव रेखा अग्रवाल,पप्पन ठाकुर,ओसामा चौधरी, विशाल रावत,अजय रावत,अनुज गर्ग,सोवरन सिंह,सविता शर्मा,सुधीर रस्तोगी,अशोक कुमार,नरेश कुमार,उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, महमूद अली, रवि तुषार, वंदना, रवि तंवर, गुलशन भारती, सी पी सिंह, शाकिब अली,सी एवं राही, उस्मान साफ़ी समेत भारी संख्या में पत्रकारबंधु उपस्थित थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *