दिल्ली (TBC News)। आईसीसी विश्व कप 2023 के टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है। विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर फैंस में हमेशा एक अलग ही जुनून होता है।
इस बार चूंकि विश्व कप भारत में ही हो रहा है, ऐसे में हर भारतीय प्रशंसक पाकिस्तान के खिलाफ स्टेडियम में तिरंगा लहराना चाहता है। शायद यही वजह है कि भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर प्रशंसकों में एक अलग ही उत्साह है। इसकी एक बानगी तब देखने को मिली जब भारत और पाकिस्तान मैच के टिकटों की पहली खेप एक घंटे के अंदर ही बिक गई।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के टिकटिंग साझेदार ह्यबुक माय शोह्ण ने भारत-पाकिस्तान के मैच के टिकटों को आॅनलाइन बिक्री के लिए रखा था। भारत-पाकिस्तान के बीच इस मैच के टिकटों की दूसरी खेप तीन सितंबर को बिक्री के लिए रखी जाएगी। पूरी संभावना है कुछ घंटे के अंदर ही ये टिकट बिक जाएंगे।
यह पुष्टि नहीं हो पाई कि भारत के मैचों और अभ्यास मैचों के आॅनलाइन बिक्री के लिए कितने टिकट रखे गए थे लेकिन यह पता चला है कि बिक्री 29 अगस्त 2023 को भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे शुरू हुई और एक घंटे के अंदर सभी टिकट बिक गए।