गाजियाबाद। तीन दिवसीय उतरैनी मकरैणी 2025 कौथिक महोत्सव के आयोजन से पूर्व
पर्वतीय प्रवासी जन कल्याण समिति द्वारा भव्य राम यात्रा निकाली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। पर्वतीय प्रवासी जनकल्याण समिति इंदिरपुराम के अध्यक्ष सागर रावत ने बताया कि राम यात्रा वैशाली सेक्टर 5 के पार्क से शुरु होकर इंदिरपुराम के ज्ञान खंड और न्याय खंड 3 के सेंट्रल पार्क से होते हुए शिप्रा माल के ग्राउंड तक समाप्त हुई। जहाँ पर पर्वतीय प्रवासी जनकल्याण समिति इंदिरपुराम के सदस्यों की मौजूदगी में 28 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजीत होने वाले तीन दिवसीय उतरैनी मकरैणी 2025 कौथिक महोत्सव के लिए भूमि पूजन किया गया। समिति के अध्यक्ष ने सागर रावत ने बताया कि तीन दिवसीय कौथिग महोत्सव में उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक कलाकार, रंगकर्मी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।