गाजियाबाद। इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में अटल सभागार में वार्षिक फ्रेशर्स पार्टी “परिचय” का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य बी.टेक प्रथम वर्ष के छात्रों का स्वागत करना था, जिसमें विभिन्न प्रकार की रंगारंग प्रस्तुतियों और गतिविधियों ने छात्रों के बीच उत्साह और सामुदायिक भावना को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सम्मानित संकाय सदस्यों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। प्रमुख अतिथियों में महाविद्यालय के निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय कुमार, प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विकास गुप्ता, छात्र कल्याण की डीन प्रो. (डॉ.) मीनाक्षी शर्मा, एआईएमएल विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) कुमुद कुंडू, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष एवं प्रथम वर्ष प्रभारी डॉ. एस.पी. सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित करने में समन्वयक नीरज कुमार और श्रीमती अल्पना रानी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
फ्रेशर्स पार्टी में 30 से अधिक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें आकर्षक नृत्य और गायन प्रदर्शन मुख्य आकर्षण रहे। पर्व और समूह द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जबकि अदिति संभवी के एकल नृत्य ने सबका दिल जीत लिया। कार्तिक सक्सेना के गायन प्रदर्शन को भी खूब सराहना मिली, वहीं अतीशय और कोकिला की युगल प्रस्तुति ने संगीत के रंग को और गहरा किया। इसके अलावा, इनायत, रंगला और क्राफ्टोमेनिया जैसी छात्र समितियों ने भी अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिससे माहौल और भी जीवंत हो गया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रैंप वॉक रहा, जिसमें गौरव कलूरा और महक राघव को क्रमशः मिस्टर और मिस फ्रेशर का खिताब मिला। उनकी प्रतिभा, व्यक्तित्व और आत्मविश्वास को खूब सराहा गया। “परिचय” ने नए छात्रों के लिए एक नई शुरुआत का जश्न मनाया और छात्रों, संकाय और कर्मचारियों के बीच संबंधों को और मजबूत किया, जिससे यह आयोजन सभी के लिए एक यादगार दिन बन गया।