गाजियाबाद(TBC News)। आरएचएएम फाउंडेशन ने रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सैफ्रोन, रोटरी क्लब आफ इंदिरापुरम गैलोर, रोटरी क्लब आफ दिल्ली ईस्ट एंड, गाजियाबाद भार्गव समाज समिति ने वैभवखंड इंदिरापुरम की आम्रपाली रॉयल सोसाइटी के सहयोग से आम्रपाली रॉयल के गेट नंबर दो पर स्वास्थ्य, डेंटल और आंख जांच शिविर का आयोजन किया।

शिविर में 125 लोगों ने अपनी आंख, दांत और शरीर की जांच कराई। अभियान को इंटरैक्ट क्लब आॅफ जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल और रिटैरेक्ट क्लब आफ जयपुरिया स्कूल आफ बिजनेस इंदिरापुरम ने सहयोग किया। शिविर में आॅर्थोपैडिक, जनरल फिजीशियन, डेंटल और आॅप्थोमालोजी के डॉक्टर्स ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। शिविर में लोगों के ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन की भी जांच कराई गई।

आरएचएएम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. धीरज कुमार भार्गव ने कहा कि फाउंडेशन के सामाजिक दायित्व के तहत शिविर का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि आरएचएएम फाउंडेशन ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई अभियान शुरू किए हैं। एक ओर जहां स्कूली बच्चों को पठन पाठन सामग्री दी जा रही है, वहीं फाउंडेशन की ओर से 400 टीबी के मरीजों को गोद लिया गया है। इन मरीजों को लगातार न्यूट्रीशन फूड्स दिए जा रहे हैं। आने वाले समय में और भी टीबी मरीजों को गोद लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि फाउंडेशन की ओर के समाज के गरीब तबकों की महिलाओं को निशुल्क सैनेटरी पैड्स भी दिए जा रहे हैं। समय-समय पर खाने के पैकेट्स और अन्य सामग्री भी दी जा रही है। हाल ही में आरएचएएम फाउंडेशन ने जिला एमएमजी अस्पताल के टीबी मरीजों को खाने के लिए न्यूट्रीशन फूड्स दिए। आरएचएएम फाउंडेशन केंद्र सरकार के टीबी उन्मूलन अभियान के साथ जुड़ा है।
मौके आरएचएएम के सचिव दयानंद शर्मा, कोषाध्यक्ष मनीषा भार्गव, प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर प्रभात मुकुल भार्गव, रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सैफ्रोन की अध्यक्ष कोमल जैन और रोटरी क्लब आॅफ दिल्ली ईस्ट एंड के अध्यक्ष यतिंदर कालरा उपस्थित थे।