रोटेरी क्लब के साथ मिलकर अबतक 3100 रोगियों को क्षय रोग से मुक्त करने में आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन कर रहा है सहयोग
गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन ने रोटरी क्लब के सहयोग से जनपद में क्षय रोग से पीड़ित एक हजार रोगियों के गोद लिया गया। आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन द्वारा अब तक 3100 मरीजों को गोद लेकर उन्हें क्षेय रोग से मुक्त करने के लिए सहयोग किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्षय रोग मुक्त भारत के अभियान को अपना सहयोग देते हुए आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन पिछले काफी समय समय से क्षय रोग से पीड़ित मरीजों को पोषित आहार और ओषधि उपलब्ध करने के साथ साथ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर फाउंडेशन के संस्थापक एवं चेयरमैन डॉ. धीरज भार्गव ने
गाजियाबाद मुख्य चिकित्सा अधिकार अखिलेश मोहन और जिला क्षय रोग अधिकारी अनिल यादव के समक्ष 1000 रोगियों को गोद लेने का प्रस्ताव रखा। जिसे जिला क्षय रोग अधिकारी ने स्वीकृत करते हुए फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की।
इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी ने आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन के प्रयास की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्षय रोग मुक्त भारत के अभियान में अपना सहयोग करने से कोई बेहतर उपहार नही हो सकता। उन्होंने ने कहा कि क्षय रोग मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए सभी देशवासियों को सामूहिक प्रयास करना होगा।

इस अवसर पर आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन के संस्थापक एवं चेयरमैन डॉ. धीरज भार्गव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के क्षय रोग मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए सभी सक्षम लोगों को अपना सहयोग करना चाहिए। सभी देशवासियों के सामूहिक प्रयास से ही हम भारत को टीबी मुक्त बना सकते है। उन्होंने बताया कि इस से पूर्व में भी आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन और रोटरी क्लब के सहयोग से गाजियाबाद मुख्य चिकित्सा अधिकार अखिलेश मोहन और जिला क्षय रोग अधिकारी अनिल यादव के सहयोग से 1000 क्षेय रोगियों को गोद लिया गया था। साथ ही साथ नोएडा के मुख्य चिकित्सा अधिकार सुनील शर्मा और जिला क्षय रोग अधिकारी आर पी सिंह की सहमति से 1100 क्षय रोगियों को भी गोद लिया गया था। डॉ. भार्गव ने बताया कि आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन और रोटरी क्लब द्वारा गाजियाबाद और नोएडा में 3100 लोगों को क्षय रोग से मुक्त होने में उनका सहयोग कर रहा है।
आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन इस अभियान में को रोटरी क्लब गाजियाबाद सेफरोन सहित इंदिरापुरम परिवार, गाजियाबाद इंडस्ट्रियल टाउन, गाजियाबाद सनराईज, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल,इंदिरापुरम गैलोर, दिल्ली ईस्ट एंड, दिल्ली मयूर विहार, गाजियाबाद ग्रीन, गाजियाबाद अशोक, गाजियाबाद आस्था, गाजियाबाद विस्टा, गाजियाबाद ग्रेस, गाजियाबाद रिदम, दनकौर, मयूर विहार सोनीपत मिडटाउन द्वारा भी सहयोग किया गया।