गर्भवती महिलाएं ठण्ड के मौसम में बरते विशेष सावधानी: डॉ धीरज कुमार भार्गव
टीबीसी संवाददाता
गाजियाबाद। मंगलवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरस्वती कॉलोनी साहिबाबाद में आरएचएएम फाउण्डेशन की तरफ से गर्भवती महिलाओं की सभी जाँचें, अल्ट्रासाउंड निशुल्क कराया गया। इसके उपरांत गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान किसी तरह की तकलीफ न हो इसके लिए प्रोटीन पाउडर एव जूस का वितरण किया गया।

आरएचएएम फाउण्डेशन के चेयरमैन डॉ. धीरज कुमार भार्गव ने सभी गर्भवती महिलाओं की बताया कि हर माह की 9 तारीख को कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। यदि किसी को कोई समस्या हो तो वह इस दिन अपनी समस्या रख सकता है। श्री भार्गव ने गर्भवती महिलाओं को ठण्ड के मौसम में विशेष सावधानी बरतने के लिए कहा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब दिल्ली ईस्ट एंड, गाजियाबाद सैफरोन, इन्दिरापुरम गैलोर, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल और गाजियाबाद सनरेज का विशेष सहयोग रहा। आरएचएएम फाउण्डेशन की ओर से विक्रम सिंह, स्वास्थ्य केंद्र फार्मासिस्ट रविन्द्र सिंह, स्टाफ नर्स प्रेम लता सिंह, वंदना रॉय, रागनी रॉय, संगीता, श्रीदेवी, गीता शर्मा एवं सपोर्ट स्टॉफ प्रदीप व गीता ने गर्वभती महिलाओं की जाँच एवं देख-रेख में सहयोग किया।