गाजियाबाद। रहम (आरएचएएम फाउण्डेशन) ने अपने मासिक कार्यक्रम के अन्तर्गत पीएचसी सेंटर साहिबाबाद में महिलाओं को प्रोटीन एवं पुष्टाहार का वितरण किया। इस कार्यक्रम के दौरान रहम फाउण्डेशन के फाउंडर और चेयरमैन डॉ. धीरज कुमार भार्गव ने बताया कि उनकी संस्था इस कार्यक्रम को पिछले 6 महीने से निरंतर कर रही है और आगे भी यह कार्यक्रम जारी रहेगा।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब गाजियाबाद सनरेज, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, इन्दिरापुरम गैलोर, गाजियाबाद सेफरोन, दिल्ली ईस्ट एंड, दनकौर, इन्दिरापुरम परिवार, गाजियाबाद आस्था, गाजियाबाद ग्रेस, गाजियाबाद अशोका, गाजियाबाद रिदम, गाजियाबाद विस्ता ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर रोटरी क्लब गाजियाबाद सेफरोन की प्रधान कोमल भार्गव, रोटरी क्लब इन्दिरापुरम गैलोर के प्रधान प्रतीक भार्गव, रो0 योगेश गर्ग, डाॅ. महिपाल, गीता, प्रेमलता समेत पीएचसी सेंटर का स्टाॅफ मौजूद रहा।