टीबीसी संवाददाता
गाजियाबाद। सोमवार को आरएचएएम फाउण्डेशन ने सहयोगी संस्था रोटरी क्लब दिल्ली ईस्ट एंड, गाजियाबाद सैफरोन, इन्दिरापुरम गैलोर, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल और गाजियाबाद सनरेज के साथ मिलकर ईएसआई हाॅस्पिटल में निशुल्क प्रोटीन पाउण्डर का वितरण किया।

फाउण्डेशन के चेयरमैन डॉ. धीरज कुमार भार्गव ने बताया कि उनकी संस्था विगत दिनों से एक कार्यक्रम के तहत प्रोटीन के पाउण्डर वितरण कर रही है जिससे लोगों में प्रोटीन की मात्रा बनी रहे। इस अवसर पर राजेन्द्र कुमार, सुमित बंसल, आरएचएएम फाउण्डेशन की ओर से विक्रम सिंह, संजय शर्मा तथा अस्पताल का स्टाॅफ मौजूद रहा।