Connect with us

उत्तर प्रदेश

आरएचएएम फाउंडेशन लिया टीबी रोग पीड़ित 25 रोगियों को गोद

गाजियाबाद। टीबी जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रहे लोगों के इलाज के लिए इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए आरएचएएम फाउंडेशन और जिला रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के साथ रोटरी इंदिरापुरम परिवार के साथ मिलकर नव वर्ष के उपलक्ष पर टीबी रोग से पीड़ित 25 रोगियों को गोद लिया गया। आरएचएएम फाउंडेशन और रोटरी क्लब ने गोद लिए गए रोगियों के ठीक होने तक देखभाल और इलाज की जिम्मेदारी भी ली गई है।

आरएचएएम फाउंडेशन (रहम) के अघ्यक्ष और संस्थापक डॉ. धीरज के. भार्गव ने बताया कि आरएचएएम फाउंडेशन और जिला रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के साथ रोटरी क्लब की विभिन्न सहयोगी क्लबों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीबी मुक्त भारत के दृष्टिकोण के तहत समय-समय पर जनपद गाजियाबाद के निजी और सरकारी अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता है। साथ ही रोगियों को गोद लेने और पोषण किट वितरण भी किया जाता है। इस कड़ी में प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 07 दिसंबर से 24 मार्च तक 100 दिवसीय टीबी जागरुकता अभियान अर्तगत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोडा में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के निक्षय पोर्टल पर रजिस्टर टीबी रोग से पीड़ित 25 रोगियों को गोद लिया गया। आरएचएएम फाउंडेशन और रोटरी क्लब द्वारा गोद लिए गए रोगियों के ठीक होने तक देखभाल और इलाज की जिम्मेदारी भी ली गई है। साथ ही टीबी रोग से पीड़ित रोगियों नियमित रुप से पोषण किट का भी वितरण किया जायेगा। उन्होेंने बताया कि एक जनवरी 2024 से 31 दिसंबार 2024 तक 3900 टीबी रोग पीड़ित 25 रोगियों को गोद लिया गया है। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोडा कि प्रभारी डॉ अलका, एसटीएस टीबी यूनिट से विष्णु, टीबी/एचआईवी आरटीएन यूनिट से पंकज, आरएचएएम फाउंडेशन (रहम) के अघ्यक्ष और संस्थापक डॉ. धीरज के. भार्गव, आभाष कंसल,विक्रम सिंह उपस्थित रहे।

आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन के इस अभियान में रोटरी क्लब इंदिरापुरम परिवार की पहल पर गाजियाबाद सेफरोन, गाजियाबाद इंडस्िट्रयल टाउन, गाजियाबाद सनराईज, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, इंदिरापुरम गैलोर, दिल्ली ईस्ट एंड, दिल्ली मयूर विहार, गाजियाबाद ग्रीन, गाजियाबाद अशोक, गाजियाबाद आस्था, गाजियाबाद विस्टा, गाजियाबाद ग्रेस, गाजियाबाद रिदम, मयूर विहार, सोनीपत मिड टाउन द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।

 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *