गाजियाबाद। आरएचएएम फाउंडेशन द्वारा रामनवमी के पावन पर्व पर हिंडन नदी के तट पर बने आश्रम में 100 से अधिक कुष्ठ रोगियों और आश्रम में काम करने वाले लोगों को भोजन कराया। इस दौरन आरएचएएम फाउंडेशन के संदीप इंदौरिया, कोमल भारद्वाज , अंजली बावा और सनाया आश्रम में मौजूद कुष्ठ रोगियों और उनके परिजनों को भोजन कराया। इस दौरान आरएचएएम फाउंडेशन की सदस्य कोमल भार्गव ने कहा कि अपने लिए तो सभी जीते है, अगर जीना है तो दूसरों के लिए एक पल के लिए जीकर देखे, बहुत सुकुन मिलेगा।

दूसरे की तकलीफ को कभी अपना बनाकर देखे अच्छा लगेगा। कहा कि समिति का यहीं प्रयास होता है कि ऐसे लोग जो गम्भरी रोग से जूझ रहे है उनके बीच पहुंचकर कुछ पल का समय बीताएं। उनके साथ रह कर उन्हें खुश करने की कोशिश करते है। ताकि ऐसे लोगाें के गम्भीर रोग को हरा कर सामान्य जीवन जी सके।
